27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में जाम से परेशान हो रहे लोग

गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में जाम से परेशान हो रहे लोग

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में इन दिनों जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. हालत यह है कि प्रतिदिन दोपहर से लेकर शाम तक लगभग तीन से चार घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहता है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बाजार क्षेत्र में सड़क की संकरी स्थिति, अनियंत्रित वाहन पार्किंग, अतिक्रमण और दुकानदारी सड़क तक फैल जाने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. लोगों ने कहा, जाम से अब एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. कुछ दिन पहले एक एंबुलेंस जाम में घंटों फंसी रही. मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया. आज भी जाम की वजह से एक एंबुलेंस गाड़ी को घंटों फंसे रहना पड़ा. राजेश कुमार ने बताया हर दिन का यही हाल है. स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और मरीज सभी परेशान रहते हैं. प्रशासन को कई बार शिकायत की गयी. लेकिन कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है. बाजार में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात रहने के बावजूद भी जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. फिर भी प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आमजन प्रशासन से ठोस समाधान की मांग कर रहे हैं. बाजार में कारोबार करने वाले दुकानदारों ने भी बताया कि जाम की वजह से ग्राहकों का आना कम हो गया है. खरीदारी करने आने वाले लोग रास्ते में फंस कर वापस लौट जाते हैं. लोगों का आरोप है बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा न तो कोई स्थायी समाधान किया गया है और न ही अस्थायी राहत की कोई पहल की गई है. लोगों ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन की राह पकड़ने पर मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel