25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम में हुई झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

शाम में हुई झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

– बारिश शुरू होते ही कई मुहल्लों की बिजली घंटों रही गुल कटिहार पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी व शरीर को झुलसा रही गर्मी से शुक्रवार शाम को काफी हद तक राहत मिल गयी. शाम के छह बजे के बाद मौसम ने पूरी तरह से करवट ली और अचानक से बारिश शुरू हो गयी. काफी देर तक हुई बारिश के कारण मौसम में पूरी तरह से बदलाव हो गया. सुबह से जो धूप व गर्मी को हुई बारिश ने काफी हद तक नमी में तब्दील कर दिया. इधर बारिश शुरू होते ही बिजली विभाग ने शहर के कई मुहल्ले में बिजली काट दी. जिसके कारण घंटो तक शहर अंधेरे में डूबा रहा और लोग परेशान हुए. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. लेकिन जैसे ही शाम के बाद बारिश हुई तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बारिश के बाद पूरे मौसम में गर्मी का अनुभव काफी हद तक समाप्त हो गया. हालांकि मौसम विभाग की माने तो आगे दो तीन दिन कई जिलों में बारिश होगी. इधर बारिश के बाद शहर की सड़को की भी हालत दयनीय हो गयी. शहर के कई सड़कों पर जल जमाव की समस्या से लोग काफी परेशान हुए. अचानक से शाम में हुई बारिश से काम में निकले लोग बारिश में फंस गये. जबकि कई लोग बारिश में भींगने पर भी मजबूर हो गये. जबकि कई लोगों ने तो बारिश में भीग कर मौसम का भरपूर आनंद उठाया. इधर शहर की कई सड़कों पर जल जमाव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा. जबकि नगर निगम की ओर से शहर के कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण तथा बुडको की और बन जा रहे ड्रेनेज सिस्टम नाला में बारिश ने प्रभाव भी डाला है. शाम को हुई इस बारिश से लोगों की माने तो बारिश में थोड़ी देर के लिए ही सही गर्मी से राहत दिलाई है. बारिश होने से शहर के सबसे ज्यादा ड्रेनेज का काम होने के कारण चौधरी मोहल्ला सड़क, शिव मंदिर चौक तथा कल्याण चौक से डीएस कॉलेज जाने वाले सड़क पर जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel