कोढ़ा बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति से कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 स्थित चकला गांव के निवासी बेहद परेशान हैं. गांव में लगभग 500 घरों के लिए मात्र एक 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. क्षमता से कई गुना अधिक लोड झेलने को मजबूर है. परिणामस्वरूप लो वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है. भीषण गर्मी में ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. पंचायत के मुखिया फारूक आजम ने बताया कि ग्रामीण समय पर बिजली बिल जमा करते हैं. इसके बावजूद बिजली की सप्लाई नाम मात्र की होती है. कहा- इतनी कम वोल्टेज रहती है कि पंखा तक नहीं चल पाता. रात होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है. लेकिन अब तक न कोई समाधान निकला, न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा हर घर बिजली का नारा केवल कागजों में सीमित रह गया है. लोगों की मांग कि है कि गांव में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाय. ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाय. बिजली सप्लाई की नियमित निगरानी हो. इस मामले में सरकार और बिजली विभाग की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. चकला गांव के निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है