बलिया बेलौन चनदहर व मधाईपुर पंचायत में रह रह कर बिजली कट और लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं. मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद ने बताया की क्षेत्र चनदहर, मीनापुर, बघवा, कलदासपुर, खाड़ी, पकडया, मध्यम टोला, बनया टोली, भैलागंज, शंकरपुर, मोलनापुर आदि गांव में आबादपुर फिडर से बिजली सप्लाई होने के कारण यह समस्या वर्षों से है. एक सप्ताह पहले कमलाबाडी पीएसएस से बिजली सप्लाई शुरू किये जाने पर बिजली समस्या दूर हो गयी थी. लेकिन रविवार को फिर से आदमपुर फीडर से जोड़ दिये जाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. सोमवार को उपभोक्ताओं ने बैठक कर समस्या की जानकारी विधायक डॉ शकील अहमद खान और कनीय अभियंता को दिये जाने पर दो दिन का समय लिये हैं. लोगों ने बताया की इस क्षेत्र में वर्षों पुराना जर्जर बिजली तार, बिजली ट्रांसफार्मर की कमी के कारण यहां के उपभोक्ताओं को सही तरह से बिजली नहीं मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है