21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मेला में परिवार नियोजन को लोगों को किया जागरूक

स्वास्थ्य मेला में परिवार नियोजन को लोगों को किया जागरूक

डंडखोरा डंडखोरा पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विश्व जनसंख्या पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. यह मेला स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन और जिला एवं प्रखंड प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया. मेले का उद्देश्य समुदाय को प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना था. सीएचओ, एएनएम आशा, फैसिलिटेटर, पिरामल फाउंडेशन की टीम और बड़ी संख्या में स्थानीय समुदाय के लोग शामिल हुए. स्वास्थ्य मेले के दौरान परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे ईज़ी पिल्स, छाया, अंतरा, माला-एन, कॉपर-टी, कॉपर-यू, तथा कंडोम इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों को इनके सही उपयोग, स्वास्थ्य लाभ और संभावित दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया. वे सूचित और जिम्मेदार प्रजनन निर्णय ले सकें..इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए मौके पर ही ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की गयी. समय रहते संभावित स्वास्थ्य जोखिमों की पहचान की जा सके. पिरामल फाउंडेशन टीम तथा गांधी फेलोज खुशी गिरी एवं नजला की भूमिका सराहनीय रही. समुदाय को जोड़ने और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया. स्वास्थ्य मेले की सफलता में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सहयोगी संगठनों की सशक्त समन्वय प्रणाली और समुदाय की भागीदारी की अहम भूमिका रही. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नरेंद्र कुमार, सहायक नर्स मिडवाइफ एएनएम बेबी राय, आशा फैसिलिटेटर शाता देवी, आशा कार्यकर्ता मंजुला राय, गीता देवी, पिंकी देवी, जावेद, खुशी, गिरी खातून साथ ही कई कर्मी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel