बरारी नगर पंचायत बरारी में ग्यारह दिनों से पीएफ को लेकर सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य को बंद कर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है. नपं के ग्यारह वार्डों में तैनात सभी सफाई कर्मियों का पीएफ गबन का मामला को लेकर सफाई कर्मी लगातार आन्दोलन करते आ रहे है. सफाई कर्मी महिला, पुरुष सभी ने शनिवार को नपं कार्यालय में डस्टबीन में मैला ले जाकर कार्यालय के समक्ष फेंककर जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने बताया कि जब से पदस्थापन हुआ है. पीएफ की राशि का कोई लेखा जोखा नहीं दिया जा रहा है. हमलोगों की मेहनत की कमाई को लूटकर खाने का जो साजिस हो उसे हम सभी कभी कामयाब नहीं होने देंगे. बताया कि विधायक के पास गये तो वहां नपं के अधिकारी ने दो साल पीएफ देने का कहा. लेकिन जब शनिवार को कार्यालय पहुंचे वहां कार्यपालक एवं लेखा पाल विशाल से पीएफ को लेकर बात की तो कहा कि छह माह का पीएफ लेना है तो लो, नहीं तो यहां से जाओं. नहीं मिलेगा जो करना है करो. कार्यालय के अन्दर भी जाने नहीं दिया जाता है. कई तरह से भेदभाव किया जा रहा है. नपं के निर्वाचित जनप्रतिनिधि कुछ नहीं बोलते. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि पीएफ की राशि का भुगतान होने तक हड़ताल जारी रहेगा. सफाई कर्मी ने जमकर नारेबाजी की. गंदगी फेंककर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है