28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में कार्यरत शारीरिक अनुदेशकों ने बरारी विधायक को सौंपा मांग पत्र

विद्यालय में कार्यरत शारीरिक अनुदेशकों ने बरारी विधायक को सौंपा मांग पत्र

कटिहार जिले के विभिन्न नियोजन इकाई की ओर से नियुक्त व विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक शारीरिक शिक्षक ने रविवार को बरारी विधायक विजय सिंह को आवास पर मांग पत्र समर्पित किया है. कहा, हमलोग बीपीएड, एमपीएड एबं एसटीईटी उतीर्ण हैं लेकिन हमें टोला सेवक से भी काफी कम यानी मात्र 8000 रुपया मानदेय मिल रहा है. मैट्रिक पास टोला सेवकों को 22000 और पांच प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि है. योग्यता को वोट बैंक से तुलना करना उचित नहीं है. हमलोगों की ओर से विद्यालय में चेतना सत्र, पीटी, योगा एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिता आदि करायी जाती है. शारीरिक अनुदेशकों द्वारा मुख्य रूप से चार मांग एनडीए सरकार से किया गया है. पहला अंशकालिक कार्य को विद्यालय में पूर्णकालिक कर सम्मानजनक वेतनमान दिया जाय. सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित कर राज्यकर्मी का दर्जा देने, आगामी बीपीएससी टीआरई चार में सम्मिलित कर पांच अंक प्रत्येक वर्ष का अतिथि शिक्षकों के समतुल्य अनुभव का देने एवं अधिकतम उम्र सीमा में भी पांच वर्षो की छूट देने की मांग की गयी है. मांगपत्र समर्पित करने में शिवानी यादव, उपाध्यक्ष रश्मिरथी, रविंद्र पाल और सचिव उज्ज्वल किशोर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel