28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय विद्यालय में वन महोत्सव पर पौधरोपण

नवोदय विद्यालय में वन महोत्सव पर पौधरोपण

कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत कोलासी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को वन प्रक्षेत्र विभाग के तत्वावधान में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में संपन्न हुआ. जहां छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने पौधरोपण के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया. छात्र-छात्राओं को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज जो पौधे आप लगायेंगे, आने वाले वर्षों में जब आप पूर्व छात्र के रूप में लौटकर इन्हें एक हरे-भरे वृक्ष के रूप में देखेंगे. तो यह क्षण गर्व और आत्मसंतोष से भरा होगा. विद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान, नृत्य, नाटक आदि की सुंदर प्रस्तुति दी. प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और मेडल प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सलेन्द्र कुमार करिहार, प्रिया, पुनीता, वैष्णवी, प्रियंका वीट ऑफिसर, अवधेश, मृत्युंजय, नीतिश, सुरेन्द्र, विद्यालय के उप-प्राचार्य प्रखर ज्योति, संजय कुमार, मनोरंजन कुमार, दीपक कुमार दिनकर, अचल कुमार, वंदना त्रिवेदी, प्रेरणा कुमाटी उपस्थिति रही. कार्यक्रम का सफल संचालन रजनीकांत देथ ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel