कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित महादेव मंदिर परिसर से गुरु भाई-बहनों ने शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में पौधरोपण किया. अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य संतोष कुमार शामिल हुए. मंदिर प्रांगण से पौधरोपण की शुरुआत की गयी. प्रभातफेरी एवं पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल शिव शिष्यों ने दीदी नीलम आनंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. महादेव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण करने के पश्चात प्रभातफेरी संपूर्ण वार्ड का भ्रमण करते हुए महादेव मंदिर तक गयी. जहां आम, लीची, कटहल, बेल, अमरूद आदि के फलदार पौधे लगाए गये. कार्यक्रम को लेकर पंचायत के मुखिया फारूक आजम ने कहा पौधरोपण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है