कोढ़ा प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कोढ़ा में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब फॉर मिशन द्वारा किया गया. जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना व मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना है. इस अभियान की खास बात यह रही कि छात्राओं ने अपनी माताओं के नाम पर पौधारोपण किया. उन्होंने न केवल एक पेड़ लगाया, बल्कि संकल्प भी लिया कि वे उसकी देखभाल कर उसे बड़ा करेंगी. यह भावनात्मक पहल प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ-साथ मां के प्रति सम्मान का अनूठा उदाहरण है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पौधरोपण केवल पर्यावरण का कार्य नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक और भावनात्मक जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे आगे भी इस तरह के कार्यों में भाग लें. अपने परिवार एवं समाज को भी प्रेरित करें. इस अवसर पर वरीय शिक्षिका नूतन कुमारी, ब्रजमोहन गुरुमैता, पंकज जायसवाल, पवन झा, अंशुमन कुमार, योगेंद्र कुमार, भारती कुमारी, मनीषा भारती, अब्दुल रकीब, शमीम अख्तर, अभिषेक राय, फिरदौस आलम, कृष्ण कुमार, सुभाष यादव सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है