कटिहार बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कटिहार जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में पटना, मुजफ्फरपुर, सिवान, समस्तीपुर, गया, वैशाली, औरंगाबाद, मोतिहारी, रोहतास, मुंगेर, मधुबनी, पूर्णिया, बेगूसराय एवं भोजपुरी के खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. सभी खिलाड़ियों ने अपने जिले के लिए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन खेल में जीत हार तो होनी है. उन खिलाड़ियों में किसी ने जीत तो किसी ने हार का मुंह देखा. शहर के माहेश्वरी एकेडमी इंडोर हॉल में चले बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले और दूसरे राउंड के मुकाबले खेले गये. जिसमें पटना के कार्तिक ने पटना के ही विनीत को 21–19, 21–16, मधुबनी के सौरभ मिश्रा ने समस्तीपुर के रमन सिंह की 21–15, 21–15, मुंगेर के पायोद पुष्कर ने वैशाली के सत्यम प्रकाश को 21–18, 16–21, 21–15 , मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पूर्णिया के अभिराज को 21–8,21–15, मुजफ्फरपुर के यश वर्धन ने गया के अनिल कुमार को 21–18, 21–10, समस्तीपुर के वैभव गीतम ने सिवान के शुभंकर को 21–15,21–9, वैशाली के तुषार सेतु ने औरंगाबाद के अमन राज को 16–21,21–13,21–15, पूर्णिया के गर्व शारदा ने मोतिहारी के आदित्य राज को 21–13 21–13, पटना के गोपाल ने मुजफ्फरपुर के सत्यम को 21–19,21–15, मुंगेर के कुणाल आनंद ने कैमूर के धनंजय कुमार को 21–9, 21–5, पटना के सक्षम वत्स ने रोहतास के अमन कुमार को 21–14, 21–14, भोजपुर के आशुतोष कुमार ने भागलपुर के रवि रमन को 22–20, 7–21,21–17,औरंगाबाद के रूपेश राज ने पटना के आदित्य अमन रंजन को 21–12, 21–16 , पटना के रोहित कुमार ने बेगूसराय के केशव राज को 21–11,21–13, पूर्णिया के समीर राज ने मुजफ्फरपुर के रौनक कुंवर को 21–9, 21–10 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है