कटिहार वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रसारित पीएम किसान सम्मान निधी की 20वीं किस्त भुगतान कार्यक्रम का लाइव कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रांगण में देखा गया. मालूम हो कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों को पीएम किसान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त का राशि वितरण किया. इस दौरान उनके द्वारा किसानों काे कई योजनाओं से अवगत कराया गया. यह जानकारी डॉ नंदिता कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोषण वाटिका लगाने के बारे में जानकारी दिया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र के गृह वैज्ञानिक डॉ कुमारी ने भोजन के विभिन्न पाषेक तत्वों में काबोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, फाइबर पानी आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. डॉ सुशील कुमार ने पोषण वाटिका में लगे सब्जियों में लगे रोग के निदान के बारे में चर्चा की. पंकज कुमार ने प्राकृतिक खेती के बारे में बताया. स्वर्णप्रिया रेड्डी ने मिट्टी जांच के बारे में बताया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है