आरोपितों के पास से पुलिस ने हथियार कर लिया बरामद कटिहार सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक वीडियो के मामले में एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को चिन्हित कर उसे रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है.सोशल मीडिया में दो युवक देसी कट्टा लहरा रहा था. उक्त वीडियो वायरल होते हीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. सहायक थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने आ सूचना से आरोपित को चिन्हित किया. तदुपरांत टीम गठित कर पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के शीतला स्थान में छापेमारी की. जिस क्रम में सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले दिलीप कुमार साह, पिता संजय साह एवं राहुल कुमार सिंह, पिता उपेंद्र सिंह, विश्वासपुर, थाना डगरुआ, पूर्णिया वर्तमान में शीतला स्थान निवासी दोनों अभियुक्त को एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर दोनों के पास से एक- एक मोबाइल बरामद किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है