कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई चौक पर सड़क दुर्घटना के उपरांत उपद्रव व आगजनी मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की जा रही है. थाना कांड संख्या-173/25, भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. पुलिस के अनुसार, उपद्रवियों ने सड़क दुर्घटना की आड़ में अपने गलत मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए पुलिस के वैधानिक कार्यों में बाधा पहुंचायी. एनएच 31 को अवरुद्ध किया तथा दुर्घटनाग्रस्त कार को तोड़फोड़ कर उसमें आगजनी की. प्राथमिकी में नामजद गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची इस प्रकार है. पिंटू साह, पिता शंकर साह, मनोज साह, पिता स्व. वासुदेव साह, उमन कुमार, सुमन कुमार, दोनों पुत्र मनोज साह, मनीष कुमार, पिता मंटू साह, लालू कुमार साह, पिता स्व उपेंद्र साह, संतोष साह, पिता छठू साह सभी अभियुक्त मिर्जापुर, थाना कोढ़ा निवासी इसके अतिरिक्त, एक अप्राथमिकी नामजद अभियुक्त दुखना कुमार, पिता नरेश साह, निवासी कोभारा, थाना पोठिया निवासी को भी गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है