प्रतिनिधि, डंडखोरा. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष छापामारी के क्रम में डंडखोरा पुलिस ने छापामारी एवं वाहन जांच के दौरान पांच शराबियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया. पुनेश्वर यादव पिता जगदीश यादव, पंकज कुमार परिहार पिता शंकर परिहार दोनों साकिन सौरिया, हजारी केवट पिता देवचंद केवट साकिन रघेली, राजेश महतो पिता सीताराम महतो, कंचन कुमार पिता सीताराम महतो दोनों साकिन गोविन्दचक सहरपुरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया विभिन्न जगहों से छापामारी व वाहन जांच के के क्रम में पांच शराबियों गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है