फुटानी चौक मीनापुर के पास वाहन जांच में कार की तलाशी में पैकेट में मिला गांजा बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने शनिवार को विशेष वाहन जांच अभियान चला गया. फुटानी चौक मीनापुर के पास वाहन जांच के दौरान सफेद रंग का अल्टो कार को रोक कर तलाशी लेने पर पैकेट मिलने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजस्व अधिकारी के सामने पैकेट खोल कर जांच किये जाने पर गांजा बरामद हुआ. कार में सवार चारों आरोपित को हिरासत में लेकर थाना गया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की गांजा के साथ चार आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 12.635 किलो गांजा है. पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज कुमार 19 ग्राम छोटानी टोला थाना रूपौली जिला पूर्णिया, बंटी कुमार उर्फ सागर 18 वर्ष ग्राम मिटटा टोला थाना चौसा, राकेश कुमार 19 वर्ष मिटटा टोला थाना चौसा जिला मधेपुरा, अंकित कुमार 24 वर्ष थाना ढोबलजज, जिला भागलपुर का निवासी है. सभी तस्कर को न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार मेजिस्ट्रेट के पास भेजा गया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की गांजा तस्कर के खिलाफ कांड संख्या 116/25 दर्ज कर इन पर बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. यह लोग गांजा लेकर पश्चिम बंगाल से पूर्णिया थाना क्षेत्र अपना घर जा रहा था कि गस्ती के दौरान पकड़ा गया. सभी आरोपियों को कटिहार न्यायालय भेजा गया है. वहां से जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है