कोढ़ा रौतारा पुलिस ने बहरखाल पंचायत निवासी मणिकांत सिंह, पिता स्व राम नारायण सिंह को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मणिकांत सिंह शराब के नशे में काफी हो हल्ला कर रहे थे. लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर रौतारा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और मणिकांत सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि आरोपित ने शराब का सेवन किया था. इसके बाद उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है