कटिहार. हाररोशना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटित गोलीबारी की घटना के आरोपित दो मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. 25 जुलाई को रोशना थानाध्यक्ष को सूचना मिली की ग्राम नया टोला केशोपुर में गोलीबारी की घटना घटित हुई है. जिसमें दो साल की बच्ची जख्मी हुई है. सूचना पर त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल से एक बुलेट, एक खोखा और ब्लड स्टेन को जब्त किया है. उक्त मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोशना थाना कांड संख्या-63/25 दर्ज किया गया. घटना में शामिल दोनों अभियुक्त साहेब खान, अख्तर पिता शेख शाहजान खान, नया टोला केशोपुर थाना रोशना निवासी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है