कटिहार कचना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. कचना थाना में दर्ज कांड संख्या 41/25 के प्राथमिकी अभियुक्त मजिफुल पिता स्व तुरा कचना निवासी हत्या के आरोप में फरार चल रहा था. इसी दौरान कचना थाना अध्यक्ष को उसके बंगाल में होने की सूचना मिली. इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए पुलिस टीम ने पश्चिमबंगाल के सिलीगुड़ी में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इसके पश्चात कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे कचना लेकर पहुंचे तथा अग्रतर कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है