कोढ़ा. रौतारा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैर जमानती वारंट का आरोपित संजय कुमार उरांव, पिता जटेश्वर उरांव, अपने घर रौतारा में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर-दबोचा. गिरफ्तार संजय कुमार उरांव को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है