कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में कुड्डूस, मूसापुर व विनोद शाह, पवई निवासी है. दोनों के खिलाफ न्यायालय की ओर से पूर्व से ही गिरफ्तारी वारंट जारी था और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है