कोढ़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 31 स्थित जुराबगंज धर्मकांटा के पास बाइक चोरी के मामले में सक्रिय अपराधी रंजीत यादव समेत दो आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. रंजीत यादव, पिता स्व. राजेंद्र यादव, रिंकू यादव, पिता रंजीत यादव दोनों नया टोला, जुराबगंज, वार्ड संख्या 01 का निवासी है. चोरी की एक ग्लैमर बाइक के साथ जा रहे थे. मौके पर ही पूछताछ के बाद जब वाहन का वैध कागजात नहीं दिखा सके. दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. वाहन की जांच करने पर वह चोरी की निकली. पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त रंजीत यादव पर बिहार के विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मान रही है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है