आजमनगर थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेचने व पीने को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित कि थी. जिसके बाद आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कार्वारई करते हुए आजमनगर थाना से महज़ 300 मीटर की दूरी से शराबियों व तस्करी मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी कानून का पोल खोल कर रख दिया है. जहां एक तरफ सरकार शराब पर पाबंदी लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर थाना से महज़ एक से लेकर 500 मीटर की दूरी पर महफ़िल सजा कर अवैध शराब बेची व खरीददारी की जा रही है. आजमनगर थाना क्षेत्र के आगे अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय व कस्तूरबा है. पीछे 24 घंटे देशी व विदेशी शराब खुले आम बेची जाती है. आजमनगर में कार्यरत एक चौकीदार के घर से महज़ 50 मीटर की दूरी में यह महफ़िल सजाया जाता है. जो आजमनगर पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ी करते दिख रही थी. आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि आजमनगर थाना से महज़ 300 मीटर की दूरी से 8 लोगों को शराब मामले में गिरफ़्तार किया गया है. आजमनगर थाना कांड संख्या 247/25 दर्ज करते कागज़ी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है