कोढ़ा एसपी के आदेशानुसार कोढ़ा थाना परिसर के सामने शुक्रवार की संध्या विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की गयी. जिन वाहनों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज नहीं पाये गये. उनके खिलाफ चालान काटा गया. साथ ही, बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले युवाओं और चारपहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाये ड्राइविंग करने वालों पर भी कार्रवाई की गयी. कई वाहन चालकों को ऑन द स्पॉट फाइन किया गया. इस चेकिंग अभियान में कोढ़ा थाना के सब-इंस्पेक्टर मनु कुमार व प्रियंकर कुमार सक्रिय रूप से नेतृत्व कर रहे थे. कोढ़ा थाना के अपरध्यक्ष राजेश कुमार, थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. पूरा अभियान पुलिस की कड़ी निगरानी और अनुशासन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया गया. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. यातायात नियमों के उल्लंघन पर किसी प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी. अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना और आमलोगों को नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है. स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं और अनियंत्रित ड्राइविंग पर अंकुश लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है