कटिहार जिले में शांतिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अडिग है. प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक वसीम फिरोज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, ट्रैफिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित नगर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु एसआई सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. फ्लैग मार्च नगर थाना से निकाली गयी, जो एमजी रोड, फकरतकिया चौक, पानी टंकी चौक, महमूद चौक, रामपाड़ा चौक, चौधरी मोहल्ला, अड़गड़ा चौक होते हुए शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में कतारबद्ध पुलिस जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में पुलिस व कानून के प्रति सम्मान एवं हुड़दंगियों व अराजकतत्वों में भय उत्पन्न करना है. ताकि सौहार्द बिगाड़ने के पहले वह भली भांति सोच लें कि पुलिस उनके साथ किस तरह का व्यवहार करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है