बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने मानसून सत्र के पंचम सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या 766 के तहत उर्जा विभाग के मंत्री से जानना चाहा कि कदवा प्रखंड के धपरसिया धनगामा सहित आठ पंचायतों के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत शक्ति उपकेंद्र सोनैली से विद्युत की आपूर्ति की जाती है. जबकि उक्त शक्ति उपकेंद्र में काफी उपभोक्ता होने के कारण उक्त पंचायत के उपभोक्ताओं को नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पाती है. यदि हां तो सरकार कब तक उक्त ग्राम पंचायत के उपभोक्ताओं को नियमित आपूर्ति के लिए चौकी में विद्युत उपकेंद्र स्थापना का विचार रखती है. इस मामले पर उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने सदन में उत्तर को आंशिक स्वीकारात्मक बताते हुए कहा की आरडीएसएस योजना अन्तर्गत प्रखंड कदवा मौजा गारालेट पंचायत परभैली में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण स्वीकृत है. शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गयी है. निविदा के माध्यम से एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है. कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य जुलाई 2026 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है