बारसोई. रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनवमी शोभा यात्रा समिति बारसोई की ओर से रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. पांच किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्तों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में श्री राम चंद्र भगवान, माता सीता, लक्ष्मण, भक्त हनुमान की झांकी भी प्रस्तुत की गयी. सभी राम भक्त जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे के साथ हाथ में भगवा ध्वज लिए शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में सभी राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, महिला, पुरुष, बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया. राम नवमी शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह समाजसेवी श्रद्धालु रामभक्तों के द्वारा ठंडा पानी एवं शरबत की भी व्यवस्था की थी. शहीद शुभम सिंह चौक पर पूर्व सांसद डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी भी शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. रामनवमी शोभायात्रा समिति बारसोई के अध्यक्ष राजेश पासवान, उपाध्यक्ष अभिषेक साह, सचिव आनंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सागर साह, सदस्यों में आनंदी अग्रवाल, विवेक भगत, मुन्ना दास, बलराम साह, सनातन दास, सूरज महलदार, सुमित साह, रामभोला, दिवाकर कुमार, आयुष दास, कुणाल यादव, सूरज साह, मनीष सिंह, राजवीर सिंह, अमर यादव, संजय यादव, रोहन महतो, संतोष मालाकार आदि के सहयोग से शोभायात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
मस्जिद के पास एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े रहे राम भक्त
शोभायात्रा के दौरान रास्ते पर पड़ने वाले मस्जिदों की सुरक्षा के लिए रामभक्त स्वयं एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े हो जाते थे. जो आपसी प्रेम को दर्शाता है. शोभायात्रा के लिए बारसोई प्रशासन ने भी पूर्ण व्यवस्था कर रखी थी. चौक-चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. शोभायात्रा में देख-रेख के लिए सबसे आगे बारसोई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार दलबल के साथ चल रहे थे. शोभायात्रा के मध्य में अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार तथा शोभायात्रा के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, नगर पंचायत बारसोई के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार चल रहे थे. सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की देखरेख में शोभायात्रा आगे बढ़ रही थी. शोभायात्रा मे सभी पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर कार्य कर रहे थे. शोभायात्रा में मुख्य रूप से भाजपा के वरुण झा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दुलाल चंद्र साहा, तिलक साहा, राहुल साह, दीपक दास, जदयू नेता रोशन अग्रवाल, संजीव दास, राकेश गुप्ता, भोला सिंह आदि लोग उपस्थित रहें.बरारी में भगवान राम की निकाली झांकी, प्रशासन रहा चौकस
बरारी. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर रामजानकी मंदिर गुरुबाजार से पैदल शोभायात्रा निकाली गयी. बरारी हाट भगवती मंदिर से डिजिटल रथ पर सवार भगवान राम की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. सेमापुर में भव्य शोभा यात्रा में लोग शरीक हुए. सुजापुर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. सात किमी पैदल, बाइक शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बजरंगदल कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने अस्त्र शस्त्र के साथ शोभा यात्रा में जय श्रीराम के नारे लगाते रहे. भगवान राम के जन्म उत्सव पर रामनवमी में उनके आदर्शों को याद करते हुए सत्य, धर्म, कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रतीक रामनवमी में शोभा यात्रा कई गांव मोहल्ला बाजार भ्रमण कर रामजानकी ठाकुर बाड़ी बारीनगर में युवाओं द्वारा खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कराया गया. दोपहर बाद शोभायात्रा सम्पन्न हुई और घरों में लोगों ने ध्वजारोहण कराया.श्रद्धालुओं ने आस्था भक्ति से ध्वजारोहण कर की रामनवमी पूजा
कुरसेला. रामनवमी का त्योहार आस्था भक्ति भाव से मनाया गया. दुर्गा मंदिर के साथ महाबीर मंदिरों में पूजा के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. महावीर मंदिरों व वृक्षों के देव स्थलों पर श्रद्धालुओं ने महावीर ध्वजारोहण कर पूजा-अर्चना किया. हर तरफ लहराते रामनामी ध्वजा से माहौल भक्तिमय बना रहा. रामनवमी पर अनेकों जगह के महावीर मंदिरों में अखंड रामधुन संकीर्तन और रामायण पाठ से श्रद्धालु भक्ति भाव के प्रवाह में विभोर बने रहे. नया चौक स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर में नवमी तिथि पर सामूहिक रूप से हवन में आहुति दी गयी. नवमी तिथि पर मंदिर समिति की ओर से भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया गया.
शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार
बलिया बेलौन. रामनवमी का पर्व रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. बाबा गोरखनाथ धाम में हनुमान जी की पूजा करने के बाद भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भैलागंज में रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी रामनवमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया. भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव ने कहा कि रामनवमी शांति पूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है