बलिया बेलौन कदवा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढ़ाने के लिए मजदूर यूनियन के भाजपा नेता विकास सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर मधाइपुर पंचायत के भैलागंज में जनसंपर्क अभियान चला कर पार्टी की नितियों को बताते हुए कहा की केन्द्र और राज्य की सरकार मिल कर बिहार के हर क्षेत्र में विकास कर रही है. बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. बिजली, सड़क, पानी शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंच गया है. कदवा की धरती हमेशा से भाजपा के पक्ष में रहा है. विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा का दावेदारी मजबूत है. केन्द्रीय नेतृत्व जैसा निर्णय लेगी. कार्यकर्ता इस का समर्थन मिलेगा. पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी उसे को पूरा कराया जायेगा. विकास सिंह ने कदवा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चला कर बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत कर रहे है. जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से पार्टी को मजबूत करने की अपील की है. विकास सिंह, फोटीक चन्द्र साह, प्रकाश महतो, श्याम केवट, विरेन्द्र केवट, अखिलेश यादव, सोयेब आलम, मरतोज आलम, जमीरूल, विपलब दास, अरविंद चौधरी, बबलू चौधरी, गोविंद कुमार, पूरण महतो, हरेंद्र मिश्रा, मोहनलाल सिंह, चन्दन मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है