कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के रूपसपुर में रामबरन, रामनरेश के घरों में अचानक आग लग गयी थी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों का पूरा घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में घर का सारा सामान, अनाज, कपड़े और जरूरी दस्तावेज भी पूरी तरह नष्ट हो गये. जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने संवेदनाएं व्यक्त की. विधायक पुत्र सह जिला मंत्री गौरव पासवान मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उनके साथ कोलासी मंडल अध्यक्ष भोला झा, अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, समाजसेवी मोनू पांडे और टीपू भी मौजूद थे. सभी ने पीड़ितों को ढांढ़स बंधाया और उन्हें आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान की. गौरव पासवान ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि वे प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद दिलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है