22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी में यूपी के भदोही में छापेमारी, समान के साथ आरोपित गिरफ्तार

चोरी में यूपी के भदोही में छापेमारी, समान के साथ आरोपित गिरफ्तार

– नौकरानी नूर जन्नत ने चोरी की रची थी सजिश कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में 19 जून को चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए यूपी के भदोही में छापेमारी कर आरोपित चोर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑफिसर्स कॉलोनी में एक चोरी की घटना घटित हुई थी. जिसे लेकर स्थानीय थाना में कांड संख्या 604/25 धारा 306 बीएनएस के तहत कांड दर्ज किया गया था. उक्त चोरी के उद्भेदन को लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर तकनीकी अनुसंधान से भी मामले के उद्वभेदन में जुटी थी. इसी दौरान आरोपित चोर के यूपी के भदोही में मिलने की सूचना मिली. उक्त सूचना के आधार पर एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारी की एक टीम यूपी के भदोही रवाना हुई. पुलिस ने भदोही के मसूदी थाना दर्गागंज में छापेमारी कर आरोपित राकेश सिंह पिता अभय राज सिंह को चोरी हुई ट्रॉली बैग, लैपटॉप, दो मोबाइल, जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उक्त घर में काम करने वाली नौकरानी नूर जन्नत उम्र 20 वर्ष पिता रहीमुद्दीन अंसारी, छोटकी बगही थाना हथुआ जिला गोपालगंज को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि नौकरानी ने राकेश की सहायता से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. नूर जन्नत उस घर में काम करती थी. इस दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel