23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूल्यांकन कर पूर्णिया से लौट रहे विश्वविद्यालय महासंघ के महासचिव दुर्घटनाग्रस्त

मूल्यांकन कर पूर्णिया से लौट रहे विश्वविद्यालय महासंघ के महासचिव दुर्घटनाग्रस्त

– टोल प्लाजा के समीप बाइक से आ रहे दो कॉलेज के दो शिक्षक घायल – केबी झा कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉ मिलन को गंभीर रूप से लगी चोट महासचिव को हल्की-फुल्की आई चोट कटिहार पूर्णिया विवि शिक्षक महासंघ के महासचिव का पूर्णिया से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर कटिहार लौटने के क्रम में गुरूवार की देर शाम टोल प्लाजा के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक पर सवार दो अलग- अलग कॉलेजों के दो शिक्षक घायल हो गये. केबी झा कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉ मिलन कुमार व डीएस कॉलेज के इतिहास विभाग के डाॅ रतन कुमार दास फोर्थ सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर कटिहार लौट रहे थे. इसी क्रम में टोल प्लाजा के समीप उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक डॉ मिलन कुमार ड्राइव कर रहे थे. वे अधिक जख्मी हो गये है. जबकि शिक्षक महासंघ पीयू के महासचिव को कम चोटे आयी हैं. घटनास्थल से दोनों शिक्षक को पूर्णिमा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां डॉ रतन कुमार दास को हल्की चोटे आने की वजह से वे कटिहार आ गये. जबकि केबी झा कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉ मिलन कुमार को कई जगहों पर चोंटे आयी है. कंधा, अंगुलियों समेत कई जगहों पर अधिक चोटे आयी हैं. उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. मालूम हो कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर दोनों को दोनों कॉलेज से विरमित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel