कटिहार देश में विकराल रूप से हो रहे जनसंख्या वृद्वि के कारण उत्पन्न हो रहे सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय संकट को रोकने को लेकर एक कठोर और प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट कटिहार जिला अध्यक्ष पवन कुमार साह के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम जोशी, संगठन के प्रदेश सचिव ध्रुव चंद्र झा, संगठन की महिला विंग की उत्तर बिहार की प्रदेश अध्यक्ष छाया तिवारी, कटिहार के जिला संयोजक नीरज कुमार आजाद शामिल थे. यह जानकारी फ्रंट के जिला अध्यक्ष पवन कुमार साह ने दी. सौंपे गये 11 सूत्रीय मांग पत्र में शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर जाति धर्म से उपर उठकर देश के हित में कानून समान रूप से सभी नागरिकों पर लागू करने, सभी दंडात्मक प्रावधान के साथ कानून के अधिसूचित तिथि के एक वर्ष के भीतर तीसरे बच्चे उतपन्न करने वाले को सभी सरकारी अनुदान, सब्सिडी से तत्प्रभाव से समाप्त कर राजकीय सेवा सहित मताधिकार से भी वंचित करने तथा कानून के एक बार उल्लंघन के बाद दूसरी बार उल्लंघन के स्थिति में 10 वर्ष कारावास की सजा देने के साथ दो जीवित संतान होने की स्थिति में तलाक होने पर स्त्री या पुरुष कोई भी दूसरी शादी के बाद सन्तानोत्पती के अधिकार से वंचित किये जाये. अवैध घुसपैठ प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों में मूल निवासियों विशेषकर जनजातीय समाज के अनुपातिक रूप से घटती आबादी के मद्देनजर कुछ समय के लिए उन राज्यों के नागरिकों को कानून के परिधि से बाहर रखने, कानून को लागू करने में अगर आवश्यक हो तो संविधान में उपयुक्त संशोधन करने की बात कही गयी है. फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि विश्व के मात्र 2.4 प्रतिशत भूभाग पर 17.8 प्रतिशत अर्थात 142 करोड़ से अधिक का भार वहन कर रहे देश मे एक समग्र और सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना ना सिर्फ नये भारत की मांग है. महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष छाया तिवारी ने बताया विकसित भारत अर्थातः विश्व गुरु भारत के निर्माण हेतु जहां अतिआवश्यक है. रंजीत कुमार, बुलबुल सिंह, संतोष सिंह, भास्कर सिंह, इंद्रजीत सिंह, मनोज मुर्मू, दीपक कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, विनीता वाधवानी, विभा मिश्रा, इशिका राज, पूनम सिंह, रुपेश कुमार, दीपक कुमार, अमर कुमार महतो सहित फ्रंट के सैकडों सदस्यों ने हरिशंकर नायक विद्यालय से मार्च कर जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक हम दो सबके दो जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करो आवाज बुलंद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है