25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता बचाओ को ले राजद ने शुरू किया राजद आपके द्वार मुहिम

मतदाता बचाओ को ले राजद ने शुरू किया राजद आपके द्वार मुहिम

कटिहार सावधानी हटी मतदाता सूची से नाम छटी के नारा के साथ कटिहार विधानसभा क्षेत्र में मतदाता बचाओ अभियान के तहत राजद आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हुआ. नगर क्षेत्र के वार्ड 25 के आंबेडकर कॉलोनी में सफाईकर्मियों के साथ राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. कुणाल ने कहा कि बीएलओ की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह है. लोगों को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भरे जा रहे प्रपत्र का रिसीविंग लेना होगा या प्रपत्र के साथ बीएलओ व मतदाता का तस्वीर होना चाहिए. ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर जिम्मेवारी बीएलओ बीडीओ आदि संबंधित चुनाव अधिकारी पर सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के तमाम राजद कार्यकर्ताओं को एक एक घर जाकर पुनरीक्षण का जायजा लेने के लिए निर्देश दिया है. कुणाल ने कहा कि बूथ अंतर्गत मतदाताओं तक बीएलओ का मोबाइल नंबर जारी करना चाहिए. ताकि लोगों को किसी तरह का असुविधा नहीं हो. उन्होंने बताया कि चुनाव के इस निर्णय से लोग मतदाता सूची में नाम को लेकर चिंतित हैं. गरीब दलित महादलित पिछड़ा अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक अशिक्षित लोगों के बीच विशेषकर यह अभियान चलाया जा रहा. उन्होंने कहा कि राजद प्रखण्ड स्तर पर हेल्प लाइन जारी करेगी. इस अवसर पर राजद के बिनोद यादव, बटाली बांसफोर, उत्तम बांसफोर, शंभू मल्लिक, बादल बास्फोर, भीम कुमार, दीपू कुमार, चंदन बास्फोर, बबलू मलिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel