22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 9 लोगों की मौत

Road Accident: एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि संबंधित थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया है तथा अस्पताल में भी पुलिस तैनात की गई है. घटना में मरे लोगों के बारे में पता किया जा रहा है.

Road Accident: कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एस एच 77 सड़क पर चांदपुर हनुमान मंदिर के पास सोमवार की रात ट्रैक्टर और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इसमें स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि इस हादसे में घायल दो लोगों में से एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घायलों को इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. वहां से दो घायलों को रेफर कर दिया गया था. कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोठिया थाना अंतर्गत समेली में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हैं. हादसा स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर की वजह से हुआ.

तेज रफ्तार थी स्कॉर्पियो

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से स्कॉर्पियो पर 10 व्यक्ति सवार होकर कुर्सेला के नजदीक कोशकीपुर बारात जा रहे थे. चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के पास मक्का का ढेर देखकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो असंतुलित होकर आगे मक्के से लदे ट्रैक्टर से जा टकराया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक घायल की मौत इलाज के दौरान हुई. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया था.

दोपहर बाद हुई मृतकों की पहचान

स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों एवं मृतकों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंची. घटना को लेकर रविवार की सुबह डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि विशेष विवरण जुटाया जा रहा है. वहीं समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ मुकेश ने बताया था कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों उदय कुमार (25 वर्ष) पिता रविन्द्र मंडल, तथा अभिषेक कुमार (26 वर्ष), पिता सिकलाल मंडल की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया है. दोपहर बाद सभी मृतकों की पहचान हो पायी.

सड़क हादसे में मृतकों की सूची

  1. प्रिंस कुमार, 20 वर्ष पिता पृथ्वी मंडल, ग्राम-दिबरा गोड़ियारी
  2. ज्योति कुमार 16 वर्ष, पिता शंकर मंडल
  3. शिको कुमार 25 वर्ष, पिता मंटू मंडल
  4. अजय कुमार 25 वर्ष पिता स्व करमचंद मंडल
  5. टुनटुन मंडल, 28 वर्ष, पिता स्व बांसों मंडल
  6. रुपेश मंडल 12 वर्ष पिता स्व शतीश मंडल
  7. धीरज पोद्दार 32 वर्ष पिता पवन पोद्दार
  8. राधा मंडल 36 वर्ष पिता राजू मंडल
    ग्राम-लतराहा पंचायत के भंगहा टोला की दर्दनाक मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी.
  9. 9. उदय कुमार 25 वर्ष पिता रविन्द्र मंडल की इलाज के दौरान मौत
  10. अभिषेक कुमार 26 वर्ष पिता शंकलाल मंडल की गंभीर हालत में पूर्णिया में इलाज चल रहा है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel