23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रोन के सहयोग से आरपीएफ ने ट्रेन से 126 लीटर शराब किया बरामद

ड्रोन के सहयोग से आरपीएफ ने ट्रेन से 126 लीटर शराब किया बरामद

कटिहार ऑपरेशन सतर्क के तहत कटिहार आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए ड्रोन कैमरे के सहयोग से गुरुवार की रात भारी मात्रा में शराब बरामद कर ली. आरपीएफ ईस्ट कटिहार कार्यालय प्रभारी राकेश श्रीवास्तव को सूचना मिली बंगाल से सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनुज कुमार, बबलू कुमार, सहायक उप निरीक्षक एलडी कुमार,आरक्षी आनंद कुमार, सतीश कुमार, कुलदीप कुमार, अरुण कुमार मौर्या, शिव कुमार, प्रमोद कुमार व आरक्षी मुलायम सिंह यादव को लेकर एक टीम गठित की गयी. टीम योजना बनाकर कटिहार स्टेशन और यार्ड क्षेत्र में तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार करने को लेकर तैनात हो गयी. इस अभियान में पहली बार निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरा-का इस्तेमाल किया. ड्रोन से ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपरी दृष्टि से सटीक और लाइव निगरानी रखी जा रही थी. ट्रेन के एक कोच में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दिया. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या सात पर पहुंची. उक्त कोच में टीम ने त्वरित और सतर्कता से तलाशी अभियान शुरू किया. 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब लावारिस अवस्था में आरपीएफ ने बरामद किया. कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. आरपीएफ ने अग्रतर कार्रवाई के तहत जब्त शराब को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है. रेल थाना पुलिस ने इस बाबत स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel