कटिहार आरपीएफ ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग अभियान चला कर ट्रेन से 51 किलो गांजा बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20505 आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान ट्रेन के बी नाइन कोच के सीट नंबर 33 के नीचे पांच बैग आरपीएफ को मिले. उक्त बैग के संदर्भ में आसपास के यात्रियों से पूछताछ भी की लेकिन किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया . जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से गांजा बरामद किया गया. गांजा मिलते ही आरपीएफ ने उसे जब्त कर लिया. इस संदर्भ में आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस स्थिति में रखे पांच बैग में कुल 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 5.10 लाख रुपए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है