28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दिनों की कार्रवाई में आरपीएफ ने 16.84 लाख का गांजा किया बरामद

सात दिनों की कार्रवाई में आरपीएफ ने 16.84 लाख का गांजा किया बरामद

आरपीएफ ने कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में की अलग-अलग कार्रवाई – सात महीने मेंआरपीएफ ने 3.67 करोड़ रुपये का गांजा बरामद करने में पाई सफलता – यात्रियों के सामानों की चोरी में शामिल सात लोगों को पकड़ा कटिहार एनएफ रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में आरपीएफ के सात दिनों की कार्रवाई में 16.84 लाख रुपए का गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया. आरपीएफ ने 17 से 24 जुलाई, तक रेलवे के माध्यम से प्रतिबंधित वस्तुओं के ट्रांसशिपमेंट के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई की. इस अवधि में आरपीएफ की टीमों ने कटिहार, बागडोगरा, रंगापाड़ा नॉर्थ, अगरतल्ला, लामडिंग एवं गुवाहाटी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अभियान चलाया. निरंतर कार्रवाई के परिणामस्वरूप, लगभग 16.83 लाख रुपये के लगभग 168.67 किलोग्राम गांजा बरामद कर इन मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. 1.05 लाख रुपये की 475 बोतल शराब जब्त की गयी. पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसी अवधि के दौरान अलग-अलग कार्रवाइयों में आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल सात व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया. उन सभी के पास से चोरी के छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 1.19 लाख रुपये नकद की बरामदगी करने में सफलता हासिल की. 23 जुलाई को कटिहार की आरपीएफ टीम ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में नियमित जांच की. निरीक्षण के दौरान, टीम को एक कोच से गांजा की एक लावारिस खेप मिली, जिसका वजन लगभग 51 किलोग्राम था. कीमत लगभग 5.10 लाख रुपये थी. जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस कटिहार को सौंप दिया गया. 24 जुलाई को कटिहार रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान, आरपीएफ टीम ने लगभग 71.60 हज़ार मूल्य की 169 बोतल शराब ज़ब्त की. इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को बरामद शराब सहित आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जीआरपी कटिहार को सौंप दिया गया. 20 जुलाई को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने नियमित जांच के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 15 हज़ार रुपये मूल्य का एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया. 23 जुलाई को रंगापाड़ा नॉर्थ स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने नियमित जांच के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 35 हज़ार रुपये मूल्य का एक लैपटॉप बरामद किया. सात माह में 3.67 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ आरपीएफ ने की बरामद वर्ष की शुरुआत से 24 जुलाई माह तक सात माह में एनएफ रेलवे की आरपीएफ ने लगभग 3.67 करोड़ रुपये के कुल 3,706.937 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इनसे जुड़े मामलों में 126 मादक पदार्थ तस्करों को हिरासत में लिया गया. आरपीएफ नशामुक्त राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है. विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में तस्करी और प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन के खिलाफ निरंतर निगरानी रखता है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ, एनएफ रेलवे का आरपीएफ आवश्यकता पड़ने पर रेल यात्रियों को सहायता प्रदान करने को सदैव तत्पर रहती है. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel