24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सगासा संघर्ष समन्वय समिति का दूसरे दिन भी धरना, कामकाज ठप

सगासा संघर्ष समन्वय समिति का दूसरे दिन भी धरना, कामकाज ठप

कटिहार सरकार से कोई वार्ता नहीं होने पर सगासा संघर्ष समन्वय समिति का गुरुवार को दूसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल जारी रहा. समाहरणालय के सामने इंदिरा पार्क में दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. समिति के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा की हमारी मांगों को लेकर पूरे बिहार में सागसा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सांकेतिक हड़ताल जारी है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक वार्ता को लेकर कोई भी प्रतिनिधि पहल नहीं की है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब लड़ाई आर पार की होगी या तो हमारी 16 सूत्री मांगों को लेकर सरकार कोई सकारात्मक वार्ता करेगी या अपनी मांगों को लेकर हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि 27 जून से हमारा अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी हो जायेगा. संघ के लोगों ने कहा कि हमारी मांगे हैं कि मानदेय का सम्मान जनक पुनरीक्षण किया जाय. राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय, स्थायी कर्मियों के अनुरूप सुविधा दी जाय, सामान काम का सामान वेतन दिया जाय, उच्च स्तरीय कमेटी के रिपोर्ट को लागू किया जाय, सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश का पालन किया जाय, सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाय, स्थानातरण गृह प्रखंड से 15 किमी दूर तक के प्रखंड में किया जाय, ग्रामीण आवास कर्मियों के मृत्यु उपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ दिया जाय, ग्रामीण आवास कर्मियों को भिन्न कार्यों पर प्रतिनियुक्ति करने पर विशेष भत्ता का भुगतान किया जाय, संविदा रद ग्रामीण आवास कर्मियों को पुनः बहाल किया जाय आदि मांगे शामिल है. इस अवसर पर जिला सचिव सुल्तान मजहरी, अभिषेक कुमार, राजेश रंजन, सुमित कुमार, प्रशांत कुमार, राजकुमार मंडल, मुकेश पंडित, सतीश यादव, पंकज झा, प्रशांत भारद्वाज, उत्तम कुमार, कविता रंगास्वामी, छवि प्रिति, मनोज गुप्ता, विकास गुप्ता कुमार सौरभ, मिथिलेश कुमार, कैलाश, राज कुंदन, मनीष श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, फिरोज, नसीम, असादुल्लाह, कबीर किशोर कुणाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel