– बेलवाडांगी से रोजी खातून बनी वार्ड सदस्य बारसोई पंचायत उपचुनाव 2025 के लिए बारसोई प्रखंड में शुक्रवार को हुई मतगणना में शिवानंदपुर पंचायत से सरपंच पद पर सकील अंसारी ने कब्जा जमाया. बेलवाडांगी पंचायत से रोजी खातून वार्ड सदस्य चुनी गयी.बीडीओ हरि ओम शरण ने बताया कि उच्च विद्यालय बारसोई में मतगणना कड़े सुरक्षा के बीच संपन्न हुई है. जिसमें शिवानंदपुर पंचायत से सरपंच पद में सकिल अंसारी को 2715 मत प्राप्त हुए. निकटतम प्रतिद्वंद्वी इजराईल को कुल 1219 मत पर ही संतोष करना पड़ा. 1496 मत से सकिल अंसारी विजयी घोषित हुए. बेलवाडांगी पंचायत में रोजी खातून को कुल 219 मत प्राप्त हुए निकटतम प्रतिद्वंद्वी सितारा को 177 मत प्राप्त हुए. वार्ड सदस्य पद के लिए रोजी खातून को 42 मत से विजय घोषित हुई. जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थक में खुशी की लहर देखी गयी. सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है