कटिहार एसपी के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत महिला के विरूद्ध अपराध की रोकथाम महिला सुरक्षा के लिए मनिहारी शक्ति दल के महिला पुलिस पदाधिकारी कर्मियों ने हरिशंकर नायक विद्यालय में छात्राओं के बीच जन-संवाद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सदैव ही तत्पर रहती है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसपी शिखर चौधरी ने मनिहारी शक्ति दल का गठन किया है. इस दल की जिम्मेवारी महिलाओं, युवती व लड़कियों की सुरक्षा को सुदृढ़ करना तथा उन्हें जागरूक करना है. जिससे कि महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सहयोग ले सकते हैं. खासकर विद्यालय व कॉलेज जाने वाली छात्राएं के साथ छेड़खानी, बदतमीजी, अभद्रता, छींटाकशी या उनके साथ किसी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को कृत किए जाने पर अविलंब पुलिस को सूचना दिए जाने को लेकर जागरूक किया. घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न पर भी आवाज उठाने की बात कही. ताकि आने वाले समय में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के संबंध में भी विद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है