कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के रामनगर भट्ट के समीप निर्मित हो रहे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण शनिवार को विभाग के एसडीओ पिंटू कुमार, बीपीआरओ अमरेंद्र कुमार, जेई पप्पू कुमार, पंचायत सचिव विकास कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार जल्द ही भवन बनवाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है