कटिहार डीएस कॉलेज के बीएड विभाग के एचओडी कक्ष में बीएड की शिक्षिका डॉ प्रेरणा मध्यान का बुधवार को उत्साह पूर्वक माहौल में एनसीईआरटी असिस्टेंट प्राध्यापक पद के लिए विरमित किया गया. बीएड की शिक्षिका डॉ प्रेरणा मंध्यान का कुछ माह पूर्व दिल्ली के एनसीईआरटी असिस्टेंट पद के लिए चयन हुआ था. बुधवार को बीएड विभाग से उन्हें एनसीईआरटी में योगदान को लेकर विरमित कर दिया. इस दौरान बीएड विभाग के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी. साथ ही अपेक्षा जतायी कि एनसीईआरटी में असिस्टेंट प्राध्यापक के पद पर योगदान के बाद इनके अनुभवों का लाभ संस्था को मिलेगा. डॉ प्रेरणा मंध्यान ने पूर्णिया विवि के रजिस्टार को लियन के लिए आवेदन दी. मौके पर बीएड के एचओडी डॉ अजिजुल इस्लाम, हर्षवर्द्धन कुमार, प्रशांत कुमार, अनिल प्रजापति, बिंटू कुमार रवि, पप्पू कुमार, मोहन राकेश, प्रकाश चन्द्र झा, उषा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है