22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार आइडिया फेस्टिवल को लेकर सेमिनार का आयोजन

बिहार आइडिया फेस्टिवल को लेकर सेमिनार का आयोजन

कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को इंडस्ट्री विभाग कटिहार और कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरणा दायक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को आगामी बिहार आइडिया फेस्टिवल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था. जिसका आयोजन 28 जुलाई 2025 को कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में होना है. इस विशेष अवसर पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी रोहित केशरी, कटिहार जिला स्टार्टअप समन्वयक दिली कुमार, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप छात्र समन्वयक अमित झा, कैफ़, नीतीश कुमार, आलोक कुमार ने फेस्टिवल की जानकारी देते हुए छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया. फेस्टिवल का आयोजन राज्यभर में योर स्टोरी मीडिया प्रा लिमिटेड और उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. इसका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले से जमीनी स्तर पर लगभग 10 हजार व्यवसायिक विचारों को एकत्र कर उनका मार्गदर्शन करना एवं उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है. जो न केवल आपके नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. बल्कि आपकी रचनात्मक सोच को भी उजागर करता है. सभी छात्र बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेने की अपील की. सेमिनार का संपूर्ण समन्वय स्टार्टअप प्रभारी इंजी राहुल कुमार द्वारा किया गया. जिन्होंने उद्योग विभाग और केईसी के छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया. सेमिनार में उपस्थित शिक्षकों में इंजी अंजली, इंजी हिमांशु, इंजी वरुण, इंजी गार्गी, इंजीनियर अमित, डॉ आरएस राणा, इंजी मनीष मानव, इंजी कुंदन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel