25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए कटिहार जिला से सात खिलाड़ियों का चयन

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए कटिहार जिला से सात खिलाड़ियों का चयन

कटिहार

42वीं जूनियर नेशनल एवं 39वीं सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के लिए कटिहार जिले से सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है. मालूम हो कि 23 से 25 जून 2025 तक हरिद्वार में आयोजित होना है. इसमें बिहार से 66 सदस्यों वाली बिहार ताइक्वांडो टीम भाग लेने वाली है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार ताइक्वांडो टीम में कटिहार जिला से सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें अद्विता आनंद, सोनाक्षी कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, दिव्यम कुमार, कायदू मंडल गुप्ता, राज अमन, अंजलि रमन शामिल हैं. बिहार ताइक्वांडो टीम में राष्ट्रीय स्तर के आठ कोच और आठ मैनेजर पूरे टीम के साथ जायेंगे. कटिहार से सब जूनियर बालक खिलाड़ी के वर्ग में राहुल कुमार (ब्लैक बेल्ट सह राष्ट्रीय रेफरी) बिहार टीम कोच के रूप में तथा कटिहार के राज किशोर रमन व तापसी मंडल गुप्ता, नवीन सिंह क्रमशः मैनेजर के रूप में भाग लेने जायेंगे. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का अच्छा से अच्छा प्रदर्शन हो इस हेतु कटिहार में भी अलग से मनोज कुमार सिंह (पांचवी डॉन ब्लैक बेल्ट, सह अंतर्राष्ट्रीय रेफरी) के निगरानी में राष्ट्रीय स्तर के कोच विकास सिंघम, अविनाश कुमार सहनी, सिमरन कुमारी, शिव शंकर झा, राहुल कुमार, ललन कुमार के नेतृत्व में कटिहार के सातों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट स्तर के प्रशिक्षण खेल भवन कटिहार में प्राप्त किया. जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह के सहयोग, समर्थन से सातों बच्चे खेल भवन कटिहार में अन्य ताइक्वांडो खिलाड़ीयों के साथ कड़ी मेहनत करते हुए प्रशिक्षण ले रहे हैं.

बीस को सभी खिलाड़ी हरिद्वार के लिए होंगे रवाना

कटिहार से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार ताइक्वांडो टीम का हिस्सा बनने को 20 जून 2025 को कटिहार के सभी सातों खिलाड़ी हरिद्वार के लिए रवाना हो जायेंगे. श्वेता कुमारी, राज किशोर रमन, युवराज कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी अरमान, उद्धव कृष्ण, हीरा कुमार ने बच्चों की हौसलाफजाई की. कटिहार जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह महासचिव शैलेंद्र सिंहा, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव संघ के सदस्यों में श्वेता यादव, विकास यादव, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, नितिन भारती, इमरान, मकसूद आलम, पुष्पेश कुमार, सुधीर कुमार मिश्रा, अभय सिंह, काजल मंडल, रोशन कुमार, सानिया कुमारी, पीहू कुमारी, आद्या कुमारी, युवराज कुमार, उद्भव,अरमान, शिखा कुमारी, सचिन कुमार सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, नरगिस, कुसुम रानी, ज्ञान देव ने उम्मीद जताया कि कटिहार जिला के सभी सातों खिलाड़ी हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पदक प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel