बरारी पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के काढागोला रोड स्टेशन पर रेल से उतरने व रेल यात्रा करने वाले यात्रिओं को स्टेशन प्रवेश करने व निकास में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अवैध रूप से स्टेशन निकास के सामने दुकानें सजाकर लोगों की आवाजाही में संकट पैदा की जा रही है. कई रेल यात्री ने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ा करने तक का जगह नहीं है. स्टेशन पर अवैध रूप से दुकान सजाकर रेल यात्री के साथ असुविधा हो रही है. ट्रेन में सफर करने के लिए स्टेशन जाना हो या ट्रेन से उतरकर अपने घर जाना हो स्टेशन से बाहर निकलने के रास्ते पर ही दुकान सजाकर परेशानी का सबब बना हुआ है. रेल यात्री नरेश कुमार, सारिक हरुन, नीता देवी, रीना, छतीस प्रसाद, राजवेन्द्र सहित रेल यात्री ने डीआरएम सोनपुर से काढ़ागोला स्टेशन परिसर में व्याप्त अव्यवस्था में त्वरित कार्रवाई की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है