– चार दर्जन से अधिक बीएलओ से डीएम ने मांगा जवाब कटिहार विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में कार्य में बरती गयी लापरवाही को लेकर लेकर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के करीब चार दर्जन से अधिक बूथ लेवल पदाधिकारी (बीएलओ) को फटकार लगाते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने स्पष्टीकरण पूछते हुए 12 घंटे में जवाब मांगा. कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 86, 90, 101, 134, 139, 140, 143, 167, 168, 176, 214, 217, 218, 241, 244, 245 व 248 के बीएलओ से जवाब तलब किया गया है. साथ ही डीएम ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 298, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 105, 106, 187 एवं 312, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 01, 74, 168, 255, 256, 257, 266, 274, 275, बरारी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बुथ संख्या 104, 169, 191, 238, 258, 268 एवं 283 तथा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुथ संख्या 46, 135, एवं 270 के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को लिखे स्पष्टीकरण संबंधी पत्र में कहा है कि अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 25-06-2025 से प्रारंभ है. विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दिनांक 25-06-2025 से बीएलओ के द्वारा मतदान केन्द्र क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचकों के घर-घर जाकर एन्युमेरशन प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं संग्रहित प्रपत्र को बीएलओ एप के माध्यम से अपलोडिंग का कार्य कराये जाने का निर्देश है. इसी क्रम में उनके द्वारा रविवार को बीएलओ एप माध्यम से किये जा रहे अपलोडिंग कार्य की समीक्षा की गयी. समीक्षोपरांत पाया गया कि संबंधित मतदान केन्द्रों में गणना प्रपत्र का बीएलओ एप के माध्यम से अपलोडिंग वर्तमान तक 70 प्रतिशत से भी कम है. संबंधित बीएलओ की ओर से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य को गंभीरता से नही लिया जा रहा है, जो संबंधित बीएलओ द्वारा कार्य में बरती गयी लापरवाही का द्योतक है. डीएम ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र का अवशेष गणना प्रपत्र निर्वाचक से प्राप्त कर बीएलओ एप पर अपलोडिंग का पत्र प्राप्ति के 12 घंटे के अंदर करते हुए अपना स्पष्टीकरण को समर्पित करें. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं रहने की स्थिति तक तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है