28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआईआर योजना 82 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गयी, बीडीओ

एसआईआर योजना 82 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गयी, बीडीओ

कोढ़ा प्रखंड में भूमि सुधार एवं स्वामित्व सुनिश्चित करने के लिए चल रही एसआईआर योजना अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है. इस कार्य में अब तक 82 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित के नेतृत्व में लगभग 400 कर्मी दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं. एसआईआर योजना का मूल उद्देश्य भूमि स्वामित्व की स्पष्ट पहचान, अद्यतन रिकॉर्ड तैयार करना और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है. राजकुमार पंडित ने बताया कि प्रत्येक गांव और पंचायत में भूमि सर्वेक्षण, नक्शा अद्यतन, रिकॉर्ड मिलान और डिजिटल अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं. त्रुटिरहित कार्य सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इस कार्य में ग्रामीणों की सहभागिता भी सराहनीय रही है. कई लोग अपने दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर जानकारी दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार का कार्य इतनी पारदर्शिता और गहराई से हो रहा है. जिससे उन्हें काफी लाभ की उम्मीद है. बीडीओ ने बताया कि शेष 18% कार्य अगले कुछ सप्ताहों में पूरा करने का लक्ष्य है. जरूरत पड़ने पर कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel