कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 167/25 से जुड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार, प्रीतम कुमार, नीरज कुमार तीनों पिता भीखन महतो, भीखन महतो, मिथिलेश कुमार पिता सीताराम महतो, सीताराम महतो पिता स्व गोपी महतो है. सभी अभियुक्त नक्खीपुर वार्ड संख्या 12, थाना कोढ़ा के निवासी हैं. घटना उस समय की है जब कुछ दिन पहले जानकीनगर पुलिस एक फरार अभियुक्त की तलाश में नक्खीपुर गांव पहुंची थी. ग्रामीणों द्वारा कोढ़ा पुलिस दल पर हमला कर दिया गया था. गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है