आजमनगर थाना प्रांगण में राजस्व अधिकारी अलका आर्य, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. राजस्व अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में पांच आवेदन प्राप्त हुए. पिछले सप्ताह के छह आवेदन लंबित थे. कुल आवेदनों की संख्या 11 हुए. छह आवेदन का दोनों पक्ष की सहमति से ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. लंबित बचें पांच आवेदकों को नोटिस के माध्यम से अगले शनिवार जनता दरबार में बुलाया जायेगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि व कई अन्य जनता दरबार में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है