22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रौतारा पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को 822.2 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा

रौतारा पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को 822.2 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा

फोटो 20 कैप्शन- रौतारा में गिरफ्तार महिला स्मैक तस्कर को न्यायिक हिरासत में ले जाती पुलिस प्रतिनिधि, हसनगंज कोढ़ा प्रखंड के एनएच-131ए गोविंदपुर चौक ओवरब्रिज के पास रौतारा पुलिस ने एक महिला स्मैक तस्कर को 822.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे शुक्रवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मीना देवी पति स्व बुद्धू पासवान साकिन खुदना थाना रौतारा जिला कटिहार को सूचना पर 822.2 ग्राम स्मैक के साथ गोविंदपुर चौक ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली गोविंदपुर चौक ओवर ब्रिज के समीप एक महिला एक झोला लेकर खड़ी है जिसमें मादक पदार्थ की सामग्री छुपा कर ले जा रही है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर संबंधित महिला की पहचान कर हाथ में लिए झोला की जांच की गई. झोला से 822.2 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई. वहीं पुलिस ने उक्त महिला को ब्राउन शुगर स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 105/25 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त महिला स्मैक तस्कर को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जायेगा. एसआई लालू मिंज सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel